अमृतसर। श्री हरिमंदिर साहिब परिसर के अंदर किसी भी तरह का वीडियो, रील या किसी विशेष तरह के फोटो खींचने पर पाबंदी लगाई हुई है। इसके लिए जागृत करने के लिए एसजीपीसी के अधीन आते स्कूलों के छात्रों की ओर से श्रद्धालुओं को जागृत किया जा रहा है। इस पाबंदी को लेकर परिसर के अंदर परिक्रमा में पहले ही सूचना बोर्ड भी लगाए हुए हैं।
रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु देश व विदेशों में आते हैं इनमें बहुत से नए श्रद्धालु भी होते हैं जिनको इस बात का पता नहीं होता कि परिसर के अंदर रील बनाने या फोटो खींचने पर पाबंदी है। आजकल स्कूलों में छुट्टियां चल रही हैं। एसजीपीसी के साथ संबंधित स्कूलों के छात्र इन गर्मी की छुट्टियों में हाथों में तख्तियां लेकर श्रद्धालुओं को इस प्रति जागृत करने की सेवा निभा रहे हैं, फिर भी कुछ लोग वीडियो रील बनाते रहते हैं। इसे सख्ती से रोकने का अब एसजीपीसी ने फैसला लिया है।
शिरोमणि कमेटी के सदस्य व लीगल एडवाइजर एडवोकेट भगवंत सिंह सियालका ने कहा कि प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है, क्योंकि इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों द्वारा पवित्र स्थान को पिकनिक स्पॉट या सेल्फी पॉइंट के रूप में उपयोग किया जाता है। कई बार सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे रील देखने को मिलते हैं जो सही नहीं होते।लोगों को यहां की मर्यादा और नियमों की जानकारी नहीं है, इसलिए लोगों को इस संबंधी जागृत भी किया जाता है। श्री हरिमंदिर साहिब के परिसर में प्रतिबंध के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए तख्तियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal