रविवार तड़के करीब तीन बजे शोरूम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगने से शोरूम में रखे कपड़े, पर्दे व अन्य कीमती सामान जल गया गया। दमकल विभाग के कर्मचारी राकेश ने बताया कि उन्हें तड़के तीन बजे शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी।
सोनीपत के गोहाना में रोहतक रोड स्थित कपड़े के शोरूम में तड़के तीन बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने मशक्कत के बाद ढाई घंटे में आग पर काबू पाया। इसके लिए गोहाना के साथ ही सोनीपत, रोहतक व सफीदों से दमकल विभाग की गाडिय़ों को बुलाया गया।
गोहाना के रोहतक रोड पर नवदीप ने लग्जरी लिविंग नाम से कपड़ों व अन्य सामान को शोरूम खोल रखा था। रविवार तड़के करीब तीन बजे शोरूम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगने से शोरूम में रखे कपड़े, पर्दे व अन्य कीमती सामान जल गया गया। दमकल विभाग के कर्मचारी राकेश ने बताया कि उन्हें तड़के तीन बजे शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी। जिस पर गोहाना की दो गाड़ियों के साथ सोनीपत, रोहतक व सफीदों से गाड़ियां बुलाकर आग पर काबू पाया गया है। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं। सुबह साढ़े पांच बजे तक आग पर काबू पाया गया।
सिलिंडर में हुआ ब्लास्ट
अग्निशमन विभाग की टीम ने बताया कि आग से अंदर रखा गैस सिलिंडर भी ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद आग तेजी से भड़की। मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका। आकलन के बाद ही आग से हुए नुकसान का पता लग सकेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal