मई में पारा पहली बार 49 डिग्री के पार

पंजाब के अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि हुई है। यहां सामान्य से 6.5 डिग्री ऊपर पारा पहुंच गया। कल से चार दिन पंजाब में बारिश के आसार है। दो से तीन डिग्री तापमान गिर सकता है।

आसमान से बरसती आग से पंजाब-हरियाणा समेत उत्तर भारत उबलने लगा है। पंजाब में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पारा 49 डिग्री को पार कर गया है। मंगलवार को 49.3 डिग्री के साथ बठिंडा सबसे गर्म रहा।

मौसम विभाग की मानें तो पहली बार है कि पंजाब का पारा मई माह में 49 डिग्री को पार कर गया हो। यहां तक कि पहाड़ी राज्य भी भीषण गर्मी से त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है और स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। हिमाचल के ऊना में तो पारा 44 डिग्री को पार कर चुका है।

बठिंडा व लुधियाना गंभीर लू की चपेट में रहे। वहीं अमृतसर, पटियाला, पठानकोट, आदमपुर, हलवारा, फरीदकोट में लू का प्रकोप रहा। मंगलवार को पंजाब में अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे अब यह सामान्य से 6.5 डिग्री ऊपर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी गंभीर लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है, लेकिन वीरवार से इस भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

विभाग ने वीरवार से चार दिन के लिए पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की है। विभाग के मुताबिक इस दौरान दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी देखने को मिल सकती है, बावजूद इसके बाकी जगहों पर लू का कहर लगातार जारी रहेगा।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी पिछले एक हफ्ते से तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है। बीते 24 घंटे के दौरान मुंगेशपुर में तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से आठ डिग्री अधिक है। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में पिछले कई दिन से तापमान 48 डिग्री के आसपास बना हुआ है। सोमवार को नजफगढ़ में 48.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

जम्मू में स्कूलों में 46 दिन की छुट्टी
मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू में अगले सात दिन तक भीषण गर्मी पड़ेगी। एक दिन पहले तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया। इसको देखते हुए विद्यालयी शिक्षा विभाग के निदेशक ने जम्मू प्रभाग में 1 जून से 16 जुलाई तक स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश की घोषणा की है। इससे पहले, जम्मू संभाग में गर्मी की छुट्टियां 8 जून से होती थीं। जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल इस दौरान बंद रहेंगे। अवकाश के दौरान शिक्षकों को ऑनलाइन उपलब्ध रहने के लिए कहा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर विद्यार्थी उनसे संपर्क कर सकें।

पंजाब के आठ शहरों का पारा 46 पहुंचा
शहर दिन रात

  • बठिंडा 49.3 28.0
  • फिरोजपुर 46.9 24.3
  • बरनाला 46.8 25.8
  • पटियाला 46.6 26.0
  • अमृतसर 46.3 24.8
  • लुधियाना 46.2 25.0
  • पठानकोट 46.0 25.2
  • फरीदकोट 46.0 27.0

प्रशांत महासागर में अल-नीनो बनने के कारण तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। भारत में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि पंजाब के तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है। इस वजह से आने वाले समय में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मई माह भी इसी कारण सबसे अधिक गर्म चल रहा है। – एके सिंह, निदेशक, मौसम विभाग, चंडीगढ़।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com