पंजाब में ‘लू’ के कहर ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। अब बठिंडा मानसा रोड पर गांव जस्सी पौ वाली के पास एक व्यक्ति गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर पड़ा। उसकी बाद में मौत हो गई। उक्त व्यक्ति के बेहोश होने की सूचना गांव वालों ने सहारा जनसेवा को दी। सूचना मिलने पर संस्था सदस्य मौके पर पहुंचे व बेहोश पड़े व्यक्ति को सिविल अस्पताल पहुंचाकर उपचार शुरू करवाया लेकिन उपचार के दौरान ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मृतक के पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस अगली कार्रवाई कर रही है।
राज्य के 4 जिलों में Red Alert जारी
बता दें कि मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा और मानसा में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि राज्य का तापमान 49 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। अगर ऐसा हुआ तो पंजाब में गर्मी का पिछले 46 साल का रिकॉर्ड टूट जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक 25 मई को पंजाब के जिलों में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच जाएगा, लेकिन ये बढ़ोतरी यहीं रुकने वाली नहीं है। 26 और 27 मई को तापमान 49 डिग्री तक पहुंच जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो यह 46 साल पहले के 47.7 डिग्री तापमान द्वारा करीब 1 डिग्री ज्यादा होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal