उधमपुर। एसोसिएटेड चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज उधमपुर के चुनाव 10 जून को होंगे। इसमें अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष और सचिव के पद के लिए चुनाव होगा। इसकी प्रक्रिया 17 मई से शुरू हो जाएगी। यह जानकारी वीरवार को एसोसिएटेड चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज उधमपुर के सदस्यों ने प्रेसवार्ता में दी।
चुनाव प्रक्रिया के चेयरमैन सुमेर खजूरिया ने बताया कि चुनाव को लेकर गत दिनों हुई बैठक में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के साथ ही विचार-विमर्श किया गया था। चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष होगी। सभी मापदंडों के आधार पर चुनाव करवाए जाएंगे। 17 से 21 मई तक नामांकन फार्म भरे जाएंगे। 28 मई नामांकित उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक की जाएगी। इससे पहले अगर कोई अपना नामांकन वापस लेना चाहेगा तो वह ऐसा कर पाएगा। 10 जून को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक शहर के डीएन पेलैस में मतदान होगा। इसी दिन चुनाव के ठीक बाद मतगणनता होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस मौके पर कार्यकारी सदस्य शाम स्वरूप कलसोत्रा व इमाम चंद आदि मौजूद रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal