ईडी की कार्रवाई के बाद भाजपा पिनरई सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर हो गई है। विजयन की बेटी वीणा के खिलाफ एक मिनिरल फर्म के साथ गैरकानूनी लेन-देन के आरोप लगे हैं। इस मामले में एसएफआइओ की ओर से शिकायत दर्ज की गई थी। यह पूरा मामला आयकर विभाग की जांच में सामने आया था।
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने केरल में बड़ी कार्रवाई की है। केरल के सीएम पिनरई विजयन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उनकी बेटी टी.वीणा के स्वामित्व वाली एक आइटी कंपनी के साथ-साथ अन्य पर शिकंजा कसते हुए मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है। इसके बाद अब केरल की राजनीति गरमा गई है।
ईडी की कार्रवाई के बाद भाजपा पिनरई सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर हो गई है। विजयन की बेटी वीणा के खिलाफ एक मिनिरल फर्म के साथ गैरकानूनी लेन-देन के आरोप लगे हैं। इस मामले में एसएफआइओ की ओर से शिकायत दर्ज की गई थी। यह पूरा मामला आयकर विभाग की जांच में सामने आया था।
‘जांच का यह कदम राजनीति से प्रेरित’
जांच में पता चला कि कोच्चि मिनिरल्स रुटाइल लिमिटेड ने वीणा की कंपनी एक्सालोजिक्स साल्यूशंस को 2018-19 के बीच में 1.72 करोड़ रुपये का भुगतान किया था, जबकि उस समय ये फर्म कोई सर्विस नहीं मुहैया करवा रही थी। इस बीच देखा जाए तो सीएम पिनरई की बेटी के खिलाफ विरोध तेज होने पर माकपा की ओर से पहले ही जांच एजेंसी की कार्रवाई पर सवाल उठाती रही है। माकपा ने पहले भी कहा है कि वीणा की कंपनी के खिलाफ लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय जांच का यह कदम राजनीति से प्रेरित है।