नोटबंदी के बाद अब तक रिजर्व बैंक की ओर से जारी हुए रुपये और बंद हो चुके नोटों की वापसी की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.
एक बार नोटबंदी का झटका खाने के बाद भी काले धन के खिलाड़ी बाज नहीं आ रहे हैं. दरअसल बाजार से दिन-ब -दिन 2000 रुपये के नोट न जाने कहाँ गायब हो रहे हैं. अगर 50% से ज्यादा दो हजार के नोट सिस्टम से गायब हुए तो फिर से पुराने नोटअज़र में आ सकते हैं.
हालांकि ऐसा कोई कदम उठाने से पहले हर स्तर से यह पता कर लिया जाएगा कि सिस्टम से गायब हुए बड़े नोटों की वापसी की संभावना खत्म हो चुकी है. नोटबंदी के बाद अब तक रिजर्व बैंक की ओर से जारी हुए रुपये और बंद हो चुके नोटों की वापसी की जानकारी फ़िलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है.
लेकिन जाहिर है कि फिर से नोटबंदी जैसा कोई फैसला बिना किसी ठोस आकलन के संभव ही नहीं है. सूत्रों का कहना है कि अप्रैल महीने में मंगाए गए आंकड़े चौंकाने वाले हैं, कानपुर क्षेत्र की ही बात करें तो बाजार में करीब 35 फीसद दो हजार रुपये के नोट डंप हैं. इसकी वजह से क्या होगा जानिए वीडियो में.
देखें विडियो:-
https://youtu.be/EAxURVVazFk
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal