मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार की अब तक की सफलता-असफलता पर सवाल-जवाब के लिएएक एक कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है. ये कार्यक्रम आज नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें बीजेपी अध्यक्ष और मोदी सरकार के मंत्री हिस्सा ले रहे हैं.
केंद्रीय राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर
– सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल केवल भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में हो रहा है.
– आज के दौर में सोशल मीडिया अपनी बात रखने का एक सबसे अच्छा साधन है, लोगों इस अपना रहे हैं.
– पिछले तीन से सरकार सही दिशा में काम कर रही है.
– लोगों को सरकार पर विश्वास है, पिछले 30 साल के मुकाबले पिछले में घटनाएं कम हुई हैं.
– कुछ लोगों से माहौल खराब करने की कोशिश की, लेकिन एक बड़ा वर्ग सरकार के साथ है.
– असहिष्णुता का मुद्दा उठाया गया, कुछ लोग अवॉर्ड वापस कर सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश की.
पीएमओ में मंत्री जितेंद्र सिंह
-अलगाववादी अपने बेटों को पढ़ने के लिए विदेश और देश के बड़े शिक्षण संस्थानों में भेजते हैं जबकि कश्मीर के कुछ युवाओं को जेहाद के नाम पर उनसे पत्थरबाजी करवाते हैं.
-कश्मीर के युवा तरक्की चाहते हैं, केवल कुछ युवाओं को अलगाववादी बरगला कर पत्थरबाजी करवाते हैं.
-कश्मीर के मसले पर पीएमओ में मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कश्मीर पर मोदी की नीति साफ है.
-हाल ही में सब इंस्पेक्टर की भर्ती में बड़ी संख्या में युवा शामिल होने निकले.
-जम्मू-कश्मीर भी दूसरे राज्यों के जैसा.
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
-हमने भ्रष्टाचार खत्म किया, दलाल खत्म हुए. महंगाई पर काबू पाया
-मोदीजी ने बदलाव कर दिखाया. लाल बत्ती पर रोक लगाई
-हम सरकारी संस्थानों को बेहतर बनाने की चुनौती स्वीकारते हैं
-जेएनयू पर जावड़ेकर ने कहा कि देश में सिर्फ एक ही विश्वविद्यालय नहीं है, देश में 800 यूनीवर्सिटी हैं
-कैंपस में खुली बहस का स्वागत करते हैं, लेकिन पाकिस्तान और अफजल के पक्ष में नारे बर्दाश्त नहीं
-मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति जल्द आएगी
-जावड़ेकर ने कहा- मोदी सरकार की पहचान- अच्छे रहेंगे, बुरे जाएंगे
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी
-नोटबंदी के दौरान हर क्लस्टर तक माइक्रो एटीएम पहुंचवाने की व्यवस्था करवाई
-एक करोड़ लोगों को डिजिटल पेमेंट से जोड़ा ताकि नोटबंदी से परेशान न हो
-बुनकरों-शिल्पकारों को एक डिजिटल प्लेटफार्म देने की कोशिश जारी हैं
-हम कॉटन की खपत बढ़ाना चाहते हैं ताकि किसानों की फायदा हो, हालत सुधरे
-अमेठी मेरे लिए राजनीतिक अखाड़ा नहीं, वहां के हालात एक नागरिक के रूप में मुझे चोट पहुंचाते हैं.
-समन्वय और संवाद का सिलसिला इस सरकार की एक और उपलब्धि है
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती
-2014 के लोकसभा चुनाव में गंगा मुद्दा नहीं थी, वो हमारे घोषणा पत्र में जरूर थी.
-गंगा मुद्दा तब बनी जब वाराणसी पहुंचकर मोदी जी ने कहा कि मुझे गंगा मां ने बुलाया है.
-गंगा की सफाई को लेकर हम टाइमलाइन पर चल रहे हैं, गंगा की अविरलता में 7 साल लगेंगे, जबकि निर्मलता अगले साल अक्टूबर तक हो जाएगी.
-मैं किसी के दबाव में नहीं आने वाली, जब तक पूरी संतुष्टि नहीं होगी चवन्नी खर्च नहीं करूंगी.
-कांग्रेस के कहने पर इस्तीफा नहीं दूंगी.
-योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी को बहुसंख्यकों की राजनीति से जोड़ने के सवाल पर उमा भारती ने उलटा सवाल किया कि बहुसंख्यक अगर खुश होता है तो इसमें गलत क्या है? बहुसंख्यक गिनीपिग की तरह तो नहीं हैं कि सारे प्रयोग उनपर ही हों, हर बार वही कुर्बानी क्यों दें.
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया
-मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं और जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसका निर्वाहन करूंगा.
-मैं नहीं मानता की चुनाव में मोदी की सफलता की वजह राहुल गांधी का विफल होना थी.
-राहुल गांधी में पार्टी और देश का नेतृत्व करने की पूरी क्षमताएं.
-कांग्रेस की सोच और विचारधारा हरएक व्यक्ति की, न कि किसी जाति या धर्म की.
-मोदी सरकार पाक को लेकर साड़ी और शॉल की डिप्लोमेसी कर रही है.
-चीन भारत को चारों तरफ से घेर रहा है लेकिन मोदी सरकार बेबस है.
-रोजगार के अवसरों पर मोदी सरकार विफल, दो करोड़ नौकरियों का वायदा था लेकिन पैदा हुईं सिर्फ एक लाख.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
-नीतीश कुमार की बेवजह निंदा क्यों करें.
-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय नहीं हुआ है.
-आडवाणी के नाम पर जवाब देने से बचे अमित शाह.
-रजनीकांत चाहें तो राजनीति में आएं.
-हम हर अच्छे व्यक्ति का बीजेपी में स्वागत करते हैं.
-रजनीकांत जी से मेरी बातचीत नहीं हुई.
-जो पार्टी EVM पर सवाल उठा रहे हैं, वो इसी मशीन से चुनाव जीते हैं.
-हमारी पार्टी के सिद्धांतों में कोई फर्क नहीं आया.
-परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण से बीजेपी ने देश को मुक्ति दिलाई.
-भागवत जी ने राष्ट्रपति पद को लेकर खुद स्पष्ट कर दिया.
-सबूत के आधार पर नेताओं पर कार्रवाई हुई.
-ओडिशा, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में परिवर्तन होगा.
-ममता बनर्जी को बंगाल में मेरी एंट्री से परेशानी है.
-मैं बार-बार बंगाल जाऊंगा और वहां हमारी सरकार बनेगी.
-गंगा सफाई पर उत्तराखंड और यूपी सरकार मिलकर अच्छा काम करेंगी.
-मोदी सरकार ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सफल लड़ाई लड़ी है.
-नक्सल समस्या काफी कम हुई है.
-नक्सलियों से लड़ाई का टारगेट तय नहीं किया जा सकता.
-पाकिस्तान ने रिश्ते बेहतर करने के लिए पीएम मोदी ने बहुत प्रयास किए.
-सीमा और सम्मान के बाद पड़ोसियों के अच्छे रिश्ते चाहते हैं.
-‘ऑपरेशन हुर्रियत’ के लिए आजतक को बधाई.