भविष्य का AI फोन ऐसे करेगा काम

आने वाले 5 से 10 वर्षों में मोबाइल ऐप्स को इस्तेमाल करनी की जरूरत पूरी तरह खत्म होने वाली है।

नया जमाना एआई फोन का होने वाला है। जैसा कि माना जा रहा था मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में भविष्य में आने वाले एआई फोन की झलक दिखाई गई है।

Deutsche Telekom के सीईओ Tim Hoettges ने इवेंट में ऐप-लेस स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट पेश किया है।

मालूम हो कि टेक्नोलॉजी कंपनियां मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अलग-अलग इनोवेशन को शोकेस कर रही हैं। ऐसे में एआई फोन के कॉन्सेप्ट को भी दिखाया गया है।

यूजर की हर जरूरत एआई करेगा अब पूरी

Deutsche Telekom ने Qualcomm और Brain के साथ मिलकर ऐप्स की जरूरत खत्म करने का कॉन्सेप्ट पेश किया है। सीईओ का अनुमान है कि अगले 5 से 10 वर्षों में यूजर ऐप-फ्री यूजर इंटरफेस के साथ पर्सनलाइज्ड फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेगा।

कंपनी ने इस खास तरह के कॉन्सेप्ट को अपने T-phone पर शोकेस किया है। फोन में यूजर को ऐप-फ्री यूजर इंटरफेस दिखाया गया।

कैसा काम करेगा भविष्य का एआई फोन

भविष्य में लाए जाने वाले इस फोन के साथ यूजर को मैसेजिंग से लेकर सोशल मीडिया और बैंकिंग जैसे कामों के लिए ऐप्स की जगह एआई काम आएगा।

भविष्य का एआई फोन प्रोम्प्ट्स पर रिस्पॉन्ड करने के साथ काम करेगा। एआई फोन ट्रैवल डेस्टिनेशन को लेकर सजेशन देने, प्रोडक्ट खरीदने और कॉन्टैक्स्ट को पिक्चर्स-वीडियो भेजने में यूजर के काम आएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com