शादी-ब्याह का आयोजन इतना खास होता है कि हर कोई चाहता है कि इसे कुछ अलग तरीके से ऑर्गनाइज़ किया जाए. कोई इसके लिए शानदार पंडाल सजवाता है तो कोई खाने-पीने को लेकर एक्सपेरिमेंट करता है. वैसे पैसे को पानी की तरह बहाने वाले अमीर लोग तो कई बार कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो सुर्खियों में छा जाता है.
आमतौर पर देखा जाता है कि शादियों में लोग बारातियों पर या फिर डांस फ्लोर पर नोट उड़ाने लगते हैं. हालांकि आज हम आपको जिस शादी की झलक दिखाएंगे, वहां नोट के बजाय सोने के सिक्के लुटाते हुए लोगों को देखा जा सकता है. वीडियो को देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर कोई ऐसा कैसे कर सकता है?
नोट की जगह लुटा दिया सोना
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सादी में लोग डांस फ्लोर पर मजे से नाच रहे हैं. इसी दौरान एक महिला और पुरुष हाथ में कुछ कार्ड लिए हुए आते हैं और इसे दुल्हन पर लुटाना शुरू कर देते हैं. जब कैमरा कार्ड की ओर जाता है, तो पता चलता है कि ये कार्ड मामूली नहीं है, इसमें सोने के सिक्के लगे हुए हैं. मजेदार बात तो यह है कि सिक्कों को लूटने के लिए सज-धजकर आए हुए लोग भी खुद को रोक नहीं पाते और झुककर सिक्के बटोरना शुरू कर देते हैं.
लोग बोले- हमें भी बुला लो कोई!
इस दिलचस्प वीडियो को ahmad_studio_hfd_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक 27 लाख से ज्यादा लोग वीडियो देख चुके हैं, जबकि हजारों लोगों ने इसे पसंद किया है. कमेंट सेक्शन में लोगों ने मज़ेदार कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा – इस तरह की शादी में हमें भी बुला लो कोई. वहीं कुछ यूज़र्स ने कहा कि इनके पास कितना पैसा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal