जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में सेना ने घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया. इस दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया. ऑपेरशन में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. खबर मिलने तक आतंकियों के खिलाफ ऑपेरशन जारी है. पता चला कि घुसपैठ करने वाले ये दस आतंकियों का ग्रुप है जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं.
अपुष्ट खबर के मुताबिक इन घुसपैठियों की घुसपैठ को आसान बनाने की खातिर पाकिस्तानी सेना कवर फायर भी दे रही थी. सेना के मुताबिक कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों के एक समूह ने घुसपैठ की जिसके बाद इलाके में सेना का तलाशी अभियान शुरू हो गया. इलाका जंगल से घिरा हुआ है इस वजह से ऑपेरशन मे दिक्कत हुई. बावजूद सेना आतंकियों के खिलाफ जोर शोर से कार्रवाई कर रही है.
गौरतलब है कि कश्मीर में अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए पीओके में बड़ी संख्या में आतंकी लांचिंग पैड पर तैयार बैठे हैं. शुक्रवार को रक्षा मंत्री अरुण जेटली और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने एलओसी का दौरा कर अधिकारियों को घुसपैठ रोकने की हिदायत दी थी. उसी का नतीजा है कि अपनी जान पर खेलकर सेना ने घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया.