जहां एक और किसान नेताओं को सरकार के बीच वार्ताओं का दौर चल रहा है, वहीं हरियाणा में इंटरनेट पर पाबंदी एक बार फिर बढ़ गई है। किसानों की चौथे दौर की वार्ता रविवार को होनी है, उससे पलहे फिर से इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ा दी गई है।
हरियाणा के पंजाब से लगते सात जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी दो दिन और बढ़ा दी गई है। अब 19 फरवरी तक इंटरनेट पर पाबंदी रहेगी। 19 फरवरी रात 12:00 बजे तक हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल,जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।
पंजाब से चले किसान आंदोलन को हरियाणा के किसान संगठनों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। पिछले किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका में रहे भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी गुट सहित खापें व अन्य किसान संगठन अब पंजाब के संगठनों के समर्थन में आ गए हैं। धीरे-धीरे गांव गांव आंदोलन बढ़ने लगा है।
राज्य के गृह विभाग के मुताबिक, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और पुलिस जिला डबवाली में ये इंटनेट सेवाएं बंद की गई है। पहले 11 फरवरी को सुबह छह बजे से लेकर 13 फरवरी रात 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस और डोंगल सर्विस पर पाबंदी लगाई गई थी।
फिर इसे दो दिन और बढ़ा दिया गया। इसके बाद यह पाबंदी 17 फरवरी तक बढ़ाई गई। अब फिर से पाबंदी बढ़ाई गई है। व्यक्तिगत एसएमएस, बैकिंग एसएमएस, ब्रॉडबैंड व लीज लाइंस पहले की तरह चलती रहेंगी। इंटरनेट बंद होने से लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।