कांग्रेस पार्टी की लंबे समय से सस्पैंड चल रही पटियाला से एम.पी. व पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिहं की धर्मपत्नी परनीत कौर जल्द ही लोकसभा में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करेंगी। इसका ऐलान उन्होंने् खुद पटियाला में हुए भाजपा बूथ सम्मेलन में शिरकत करने के बाद किया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश सर्वपक्षीय विकास कर रहा है। देश और पंजाब के हितों को देखते वह भाजपा में शामिल होंगी।
उन्होंने कहा कि बड़ी गिणती में पंजाब के लोग भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं। इस मौके पंजाब भाजपा के नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल, प्रवीन बांसल, अनिल सरीन और अन्य कई नेता मौजूद थे। जिस समय कांग्रेस पार्टी ने कै. अमरेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाया था, उस समय से परनीत कौर बेशक कांग्रेस से किनारा कर लिया था, लेकिन टैकनीकल तौर पर वह अभी तक कांग्रेस पार्टी की एम.पी. हैं। अगर वह भाजपा में शामिल होती हैं तो उनकी लोकसभा की सदस्यता भी जा सकती है। क्योंकि लोकसभा का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। और भारतीय चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, जिस करके वह समय आ गया है, जब वह इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हों जाएं।
इससे पहले कई बार पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा वडिंग और विरोधी गुट के नेता प्रताप बाजवा परनीत कौर पर तीखे हमले कर चुके हैं और स्पष्ट कर चुके हैं कि परनीत कौर के लिए कांग्रेस के दरवाजे बंद हो चुके हैं। वहीं सूत्रों के अनुसार अब परनीत कौर जल्द दिल्ली में भाजपा में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने 14 फरवरी को पार्टी में शामिल होना था, लेकिन किसान आंदोलन के कारण कुछ समय और लग सकता है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
