ले-ऑफ योजना पर काम कर रहा मोजिला

वेब ब्राउजर फायरफोक्स डेवलपर कंपनी मोजिला कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है।

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक कंपनी अपनी टीम से करीब 60 कर्मचारियों को बाहर करने की तैयारी में है। यह कंपनी के कुल कर्मचारियों का 5 प्रतिशत है। 

किन कर्मचारियों पर पड़ेगा प्रभाव

इस छंटनी का प्रभाव कंपनी में प्रोडक्ट बनाने वाली टीम पर पड़ेगा। कंपनी अपने कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है, जिनके तहत फायरफोक्स को मोबाइल फोन पर बेहतर काम करने की ओर ध्यान दिया जा रहा है।

इसी के साथ कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी को भी एक्स्प्लोर कर रही है।

क्यों हो रही कर्मचारियों की छंटनी

फायरफोक्स द्वारा की जा रही यह छंटनी कई टेक कंपनियों द्वारा की जा रही छंटनी का हिस्सा है। टेक कंपनियां अमूमम ऐसा करती हैं।

जब कंपनियां कुछ नई प्लानिंग पर काम करते हुए कर्मचारियों की छंटनी करती है। मोजिला फायरफोक्स में किया जा रहा यह ले ऑफ भी कंपनी की भविष्य रणनीतियों का संकेत माना जा रहा है।

कंपनी उन क्षेत्रों में निवेश करने को प्राथमिकता दे रही है, जिनके बारे में उनका मानना है कि निवेश से उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

एआई के इस दौर में कंपनी फायरफोक्स को एआई के साथ स्मार्टर बना रही है। कंपनी ने Fakespot को खरीदा है।

नई सीईओ की हो रही एंट्री

बता दें, फायरफोक्स में नई सीईओ Laura Chambers की भी एंट्री हो रही है। Laura Chambers का नाम Airbnb, PayPal और eBay जैसी कंपनियों से जुड़ा है।

नए सीईओ की लीडरशिप में कंपनी इंटरनेट की सुविधा बेहतर तरीके से पेश करने की ओर काम करेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com