हरियाणा सरकार ने प्रदेश के चौकीदारों को बड़ा तोहफा दिया है। चौकीदारों के मानदेय में 4 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। सरकार द्वारा शुक्रवार को इसका नॉटिफिकेशन जारी कर दिया गया। गौरतलब है कि हरियाणा में चौकीदारों का मानदेय 7 हजार रुपये था। अब इन्हें 11 हजार रुपये महीने वेतनमान मिलेगा। चौकीदारों सरकार द्वारा 3 महीने का एरियर भी देगी। यह बढ़ा हुआ वेतनमान नवंबर 2023 से मिलेगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के अनुसार जारी नॉटिफिकेशन में चौकीदार का वर्दी और साइकिल भत्ता भी बढ़ा दिया है। वर्दी भत्ते के लिए उन्हें हर साल चार हजार रुपये मिलेंगे। चौकीदारों को साइकिल भत्ते के तौर पर उन्हें हर पांच साल में 3500 रुपये दिए जाएंगे। पहले चौकीदारों को सिर्फ एक बार साइकिल खरीदने का भत्ता दिया जाता था। इसके अलावा हर साल लाठी और टार्च के लिए एक हजार रुपये भी मिलेंगे। वहीं, ग्रामीण चौकीदारों की आकस्मिक मृत्यु होने पर सरकार परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता देगी।