प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंबाला लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही प्रदेश के बाकी नौ लोकसभा कार्यालयों का भी वर्चुअल उद्घाटन किया। भाजपा ने लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है।
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शहर सेक्टर-10 जिला भाजपा कार्यालय में पहुंचे। उनके साथ गृहमंत्री अनिल विज ने भी शिरकत किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल चुनाव के लिए अंबाला लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही प्रदेश के बाकी नौ लोकसभा कार्यालयों का भी वर्चुअल उद्घाटन किया।
इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कल सुबह साढ़े आठ बजे पीएम नरेन्द्र मोदी का फोन आया था। उन्होंने पूछा कि लोकसभा की सीटों की क्या स्थिति है। 10 में से कितनी सीट मजबूत हैं, कितनी मध्यम कितनी कमजोर हैं। इस पर सीएम ने कहा कि मैंने उनसे अभी तो ऐसी समीक्षा नहीं बता सकता हूं, लेकिन हरियाणा से 10 के 10 लोकसभा सीटें जीतकर देंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal