स्वर्गाश्रम जौंक स्थित गीताभवन (नंबर सात) में गीताप्रेस गोरखपुर की सुप्रसिद्ध कल्याण पत्रिका के शताब्दी महोत्सव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। गृह मंत्री के आगमन को देखते हुए शासन-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और पूरे क्षेत्र को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है।
मंगलवार को पुलिस प्रशासन की ओर से गीताभवन नंबर सात में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की एक ब्रीफिंग भी आयोजित हुई। अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने अपने ड्यूटी प्वांइटों पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए। गृहमंत्री के आगमन को लेकर स्वर्गाश्रम क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया है।
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक की ओर से स्वर्गाश्रम गंगा चौक से लक्ष्मीनारायण घाट, भारत साधु समाज, परमार्थ निकेतन, वानप्रस्थ और वेद निकेतन के समीप आंतरिक मार्ग किनारे पसरे अतिक्रमण को साफ किया गया। राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा अंतर्गत महर्षि महेश योगी की भावातीत चौरासी कुटिया से सटे गीताभवन नंबर सात के कारण मंगलवार को चौरासी कुटिया के द्वार भी पर्यटकों के लिए बंद रहे।
बुधवार को भी कुटिया के द्वार बंद रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से वेद निकेतन हेलिपैड के आसपास गंगा तट पर लोहे के एंगल और गेट लगाए गए। अपराह्न करीब 2 बजे तक वेद निकेतन हेलिपैड पर हवाई ट्रायल चलते रहे। गृहमंत्री बुधवार 21 जनवरी को शाम करीब 3 बजे वेद निकेतन हेलिपैड पर उतरेंगे। उसके बाद वह गीताभवन नंबर सात में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। यहां करीब दो घंटे का समय व्यतीत करने के बाद वह बैराज रोड होते हुए हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे।
ये रहेंगे सुरक्षा में तैनात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में 03 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, 05 पुलिस अधीक्षक, 05 अपर पुलिस अधीक्षक, 07 पुलिस उपाधीक्षक के अलावा 21 निरीक्षक व थानाध्यक्ष स्तर के अधिकारी, 04 टीआई व टीएसआई, 60 उपनिरीक्षक/अपर, 06 महिला उपनिरीक्षक, 170 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 02 प्लाटून पीएसी, 01 टीम एसडीआरएफ, 01 एटीएस टीम व एक बम निरोधक दस्ता तैनात रहेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए स्वर्गाश्रम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की नजर रहेगी।
- राजीव स्वरूप, आईजी गढ़वाल
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal