Review: Asus Zenfone 3s Max, ‘बैटरी हिट कैमरा फ्लॉप’…

Asus ने नए स्मार्टफोन Zenfone 3S Max को फरवरी के महीने में लॉन्च किया था. हमने इस स्मार्टफोन  हमने यूज किया और पूरी तरह से इस्तेमाल करने के बाद हम आपसे इस स्मार्टफोन का रिव्यू शेयर कर रहे हैं. आज तक के इस रिव्यू के बाद आप खुद तय कर सकते हैं कि इसे आपको खरीदना चाहिए या नहीं.  आपको बता दें Asus ने Zenfone Max और Zenfone 3 Max के बाद Zenfone 3S Max को उतारा था.

Review: Asus Zenfone 3s Max, 'बैटरी हिट कैमरा फ्लॉप'...

बिल्ड क्वॉलिटी

इस स्मार्टफोन की बिल्ड क्वालिटी इसकी कीमत के हिसाब से काफी अच्छी है. ये फुल मेटल यूनबॉडी डिजाइन वाला स्मार्टफोन है. और 5000mAh की बैटरी के हिसाब से इसका वजन भी ग्राहकों को रास आ जाएगा. इसमें 5.2-इंच HD (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही 2.5D कर्व्ड ग्लास का फील हाथ में पकड़ने से सीधे तौर पर महसूस होता है.

इसके डिस्प्ले में काफी शार्प और कलरफुल इमेज देखी जा सकती है. इस स्मार्टफोन की बॉडी फिनिशिंग भी काफी शानदार है. इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर भी इस स्मार्टफोन के फ्रंट में ही दिया गया है और कंपनी के दावे यहां सही साबित होते हैं क्योंकि ये वाकई फास्ट है.

जहां तक इसके डिस्प्ले को हैंडल करने की बात है तो इसमें वन हैंड मोड, टच जेस्चर, मोशन जेस्चर, इन बिल्ट ब्लूलाइट फिल्टर के साथ फॉन्ट साइज और डिस्प्ले साइज को एडजस्ट करने का ऑप्शन मौजूद है. कंपनी के लाइन अप में ये पहला स्मार्टफोन है जिसके फ्रंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जो इसके उपयोग को और आसान बनाता है. हालांकि इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले टच को रिसीव नहीं करता जिसकी वजह से फास्ट चैटिंग में यूजर्स को परेशानी हो सकती है.

जानदार बैटरी

अब आते हैं इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत पर बात करने, वो है इसकी बैटरी. इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो वाकई बेहद शानदार है. हमने इसे लगातार 4G और Wi-Fi में उपयोग किया, लगातार गेम खेला, कई घंटे तक वीडियो भी देखा लेकिन इसकी बैटरी को ज्यादा असर नहीं हुआ.

अगर आप इस स्मार्टफोन को पूरी तरह चार्ज कर लेते हैं तो ये हमारे उपयोग के मुताबिक 2 दिन तक नॉर्मल यूज में चलाया जा सकता है. साथ ही इस स्मार्टफोन में पॉवर सेविंग मोड के साथ सुपर पॉवर सेविंग मोड भी दिया गया है. जो आपकी बैटरी का ख्याल रखने में आपकी मदद करता है.

आप इस स्मार्टफोन को इसकी दमदार बैटरी की वजह से रिवर्स चार्जिंग के लिए भी उपयोग में ला सकते हैं. यानी की OTG एडैप्टर की मदद से दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं. हालांकि इसकी बैटरी थोड़ी धीरे-धीरे चार्ज होती है.

Android का लेटेस्ट वर्जन इसे बनाता है खास

ये स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है जो इस कीमत में कम ही देखने को मिलता है. इस लिहाज से ये काफी बेहतर है. इसमें पहले से ही प्री लोडेड Asus ZenFit जैसे कई ऐप दिए गए हैं जो शायद ही लोग उपयोग में लाते हैं और इसे अनइंस्टॉल भी नहीं किया जा सकता. ऐसे में आप फोन का रैम बचाने के लिए इन ऐप्स को डिसेबल कर सकते हैं.

हार्डवेयर की बात करें तो इसमें 3GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज और ऑक्टा कोर Mediatek MT6750 प्रोसेसर दिया गया है. आप इसमें आसानी से बिना रूके HD वीडियो देख सकते हैं, गेम्स खेल सकते हैं और मल्टिपल विंडो पर काम भी कर सकते हैं. लेकिन हमारे उपयोग के मुताबिक ये स्मार्टफोन बैक में हद से ज्यादा गर्म होता है. ज्यादा चार्ज करें या ज्यादा देर उपयोग करें या नॉर्मल धूप में भी रहें तो आपको इस स्मार्टफोन की गर्माहट का अंदाजा हो जाएगा.

इसमें कुछ खास फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Google का वर्चुअल असिस्टेंट दिया गया है. इसकी मदद से आप स्मार्टफोन को बिना टच किए ही बहुत सारे काम कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें Kids मोड का ऑप्शन भी दिया गया है, जिससे पैरेंट्स को अपने बच्चों को अपना फोन देते वक्त परेशान होने की जरुरत नहीं पड़ेगी. एक बात और करने वाली है वो है इसका म्यूजिक सेगमेंट, इसका इयरफोन तो बेहद खास बनाया गया है, लेकिन हमें बहुत ढूंढने के बाद भी इसका म्यूजिक प्लेयर नहीं मिला. इसे घरों में होम थियेटर वक्त कनेक्ट के बाद आवाज भी दमदार नहीं मिली. हालांकि यूजर्स गूगल म्यूजिक प्लेयर से इसमें गाना सुन सकते हैं.

अब सबसे अहम बात पर आते हैं वो हैं इसका कैमरा डिपार्टमेंट. इसके रियर में डुअल LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी में ब्यूटी मोड, टाइम लैप्स, HDR प्रो और फिल्टर जैसे ऑप्शन मौजूद हैं तो दूसरी तरफ इसके रियर में मैनुअल फोकस, सुपर रिजोल्यूशन, मैनुअल में काफी ऑप्शन के साथ सबसे खास रियर कैमरे से सेल्फी लेने का ऑप्शन दिया है. फ्रंट कैमरा तो है ही इसके अलावा बैक कैमरे से भी सेल्फी ली जा सकती है. लेकिन इसके कैमरे ढेर सारे ऑप्शन होने के बाद भी काफी निराश किया है. क्योंकि इस कीमत में दूसरे स्मार्टफोन्स में कहीं ज्यादा बेहतर कैमरे मौजूद हैं. आपको इस स्मार्टफोन में सबसे पहले फोकस करने में ही सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना होगा. फोटो की क्वालिटी दिन में फोकस एक बार बैठ जाने के बाद ठीक ही मिलेगी. लेकिन रात के वक्त लो लाईट फीचर्स होने के बाद भी साफ साफ नजर आने वाले नॉयस दिखेंगे. जिससे इतने फीचर्स के बावजूद इसका कैमरा ठीक साबित नहीं हो पाता.

कुल मिलाकर ये स्मार्टफोन बैटरी के लिए तो ठीक है लेकिन कैमरे के मामले में इस सेग्मेंट में बेहद कमजोर स्मार्टफोन है.

आज तक रेटिंग- 3/5

कीमत- 14,999 रुपये

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com