पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर में एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुसा और हेरोइन की खेप गिराकर लौट गया। बीएसएफ जवानों ने इलाके में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान 520 ग्राम हेरोइन मिली।
भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गांव धनोए खुर्द में फेंसिंग के पास पाकिस्तानी ड्रोन शुक्रवार की सुबह पीले रंग का एक पैकेट गिरा कर लौट गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टुकड़ी ने तुरंत पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरु किया। सर्च अभियान के दौरान बल की टुकड़ी ने हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया। इसके ऊपर हरे रंग की एक टार्च लगी थी।
बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक अटारी सीमा पर तैनात 144 बटालियन की सी कंपनी की एक टुकड़ी शुक्रवार सुबह करीब 8:50 बजे घरिंडा थानातंर्गत गांव धनोए खुर्द एरिया में गश्त कर रही थी। इस बीच उन्हें गांव के साथ सटी फेंसिंग इलाके में ड्रोन की सूचना मिली तो बीएसएफ जवानों ने फेंसिंग के पास खेतों में सर्च अभियान चलाया।
प्रवक्ता ने बताया कि जवानों को सर्च अभियान के दौरान पीले रंग की सेलो टेप में लिपटा एक पैकेट मिला। इसके साथ मेटल का एक रिंग अटैच था और पैकेट पर हरे रंग की एक छोटी टार्च भी लगी थी। बीएसएफ जवानों ने पैकेट को अपने कब्जे में ले लिया। जांच में उसके अंदर से 520 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal