ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक यूक्रेन के लिए सैन्य कोष में वृद्धि सहित समर्थन के एक नए पैकेज की घोषणा करने के लिए शुक्रवार को कीव के दौरे पर हैं। उनके कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि उम्मीद है कि सुनक अगले वित्त वर्ष के लिए यूक्रेन के वास्ते सैन्य कोष को बढ़ाकर 2.5 अरब पाउंड (3.2 अरब डॉलर) करने की घोषणा करेंगे।
सैन्य कोष में वायु रक्षा, तोपखाना गोला-बारूद, लंबी दूरी की मिसाइलों और समुद्री सुरक्षा को शामिल किया जाएगा। सुनक ने कहा, “मैं आज यहां एक संदेश के साथ आया हूं, हम यूक्रेन के साथ सबसे बुरे घंटों में और आने वाले बेहतर समय में उनके साथ खड़े रहेंगे। इससे ब्रिटेन नहीं लड़खड़ाएगा।”
प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद सुनक ने पहली बार नवंबर 2022 में यूक्रेन का दौरा किया। ब्रिटेन यूक्रेन के सबसे मुखर समर्थकों में से एक रहा है।