हॉलीवुड की लोकप्रिय गायिका टेलर स्विफ्ट कथित तौर पर अभिनेता जो आलवीन के साथ बीते कई महीनों से डेट कर रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ‘बैड ब्लड’ जैसे हिट गाने देने वाली गायिका ने आलवीन से साथ अपने संबंधों को छिपाने के लिए बिग पहन रखा था।

‘द सन’ अखबार ने एक सूत्र के हवाले से बताया, “टेलर और जो एक दूसरे के लिए बने हैं। यह सचमुच एक गंभीर रिश्ता है। टॉम हिडलस्टन (टेलर के पूर्व प्रेमी) के साथ उनके रिश्ते में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद वे (टेलर व जो) इस रिश्ते को लोगों की नजर से बचाकर रखना चाहते हैं।”
सूत्र ने बताया, “टेलर निजी जेट विमान से यात्रा करती हैं और उनका सुरक्षा दल इसे किसी सैन्य अभियान की तरह गुप्त रखता है, ताकि उन्हें कोई देख ना सके। वे लंदन में जो के साथ घूमती हैं, लेकिन टोपी, स्कार्फ और बिग लगाकर रखती हैं, ताकि कोई उन्हें पहचान ना सके।” स्विफ्ट इससे पहले हैरी स्टाइल्स, केविन हैरिस और टॉम हिडलस्टन को डेट कर चुकी हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal