व्हाट्सएप पर पुराने मैसेज सर्च करने में हर किसी को काफी परेशानी होती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए अब WhatsApp ने एक नए फीचर पर काम करना शुरू कर दिया है। WhatsApp के इस नए फीचर के आने के बाद किसी मैसेज को तारीख से सर्च किया जा सकेगा।
WhatsApp के इस फीचर की टेस्टिंग फिलहाल WhatsApp वेब के बीटा वर्जन पर हो रही है। इसकी जानकारी wabetainfo ने एक एक्स पोस्ट के जरिए दी है। नया फीचर व्हाट्सएप के बीटा वर्जन 2.2348.50 पर देखा जा सकता है।
wabetainfo ने नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि वेब वर्जन पर तारीख के हिसाब से मैसेज सर्च करने का विकल्प नजर आ रहा है। इस नए फीचर को बीटा टेस्टिंग के बाद जारी किया जाएगा।
बता दें कि WhatsApp ने हाल ही में 32 यूजर्स के साथ वीडियो कॉल का ऑप्शन जारी किया है। इससे पहले ग्रुप वीडियो कॉल में 15 मेंबर का ऑप्शन मिलता था। नए फीचर को फिलहाल iOS यूजर्स के लिए जारी किया गया है। एंड्रॉयड यूजर्स को इंतजार करना होगा।