सालों से वैज्ञानिक एलियन को लेकर शोध कर रहे हैं। कई वैज्ञानिक एलियंस को खतरनाक मानते हैं, तो कई इंसानों से अधिक इंटैलिजेंट और एडवांस मानते हैं। कई लोगों ने एलियंस को देखने का दावा किया है। अब इस बीच कैलिफोर्निया में SETI इंस्टीट्यूट मुख्यालय के सीनियर प्लैनेटरी एस्ट्रोनॉमर, डॉ फ्रैंक मार्चिस ने एलियंस को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने वैज्ञानिकों से कहा है कि एलियंस से संपर्क करने की कोशिश छोड़ देनी चाहिए, नहीं दुनिया मुसीबत में पड़ जाएगी।
इससे पहले फिजिसिस्ट मार्क बुकानन ने साल 2021 में दावा किया था कि एलियंस से संपर्क करना खतरनाक साबित होगा। डॉ. मार्चिस ने मार्क के इस बयान का जिक्र करते हुए कहा कि अगर एलियंस धरती पर हमसे मिलने के लिए आ सकते हैं, तो उनकी तकनीक बहुत एडवांस होगी। इसमें शायद लाइट की स्पीड से भी तेज यात्रा करने का तरीका शामिल है।
इंसानों का कर सकते हैं खात्मा
उनका कहना है कि अगर वह हमें पसंद नहीं करते हैं या बेवकुफ मानते हैं, तो शायद जल्द ही हमारा खात्मा कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि एलिंयस फिल्म की तरह वो चींटियों की तरह हो सकते हैं, जिनकी मालिक कोई रानी होती है। या फिर फिल्म ‘प्रीडेटर’ की तरह वे बड़ी बिल्लियों की तरह हो सकते हैं, जो अकेले शिकार करती है और हमारे सोलर सिस्टम तक शिकार के लिए आ सकती है।
मार्चिस का कहना है कि टीवी शो ‘वी’ में एलियंस जैसे हो सकते हैं। जो धरती को एक रिसोर्स के तौर पर देखते हों और हमारे पानी का इस्तेमाल करना चाहते हैं। या फिर हमें एक खतरे के तौर पर देखते हों और एडवांस होने से पहले हमें मारना चाहते हों।
नासा ने भी नहीं किया है इंकार
नासा ने भी इस बात से इंकार नहीं किया है धरती के चारों ओर उड़ते हुए देखे गए कई यूएफओ किसी अन्य दुनिया के प्राणियों के थे। अंतरिक्ष एजेंसी एक व्यक्ति को सिर्फ एलियन हंटिंग के लिए नियुक्त किया है।
दुनिया में कई लोग ऐसे हैं, जो एलियंस और यूएफओ को देखने का दावा कर चुके हैं। बता दें कि सालों से वैज्ञानिक एलियंस की जांच कर रहे हैं। नासा के प्रमुख बिल नेल्सन का कहना है कि अगर आप मुझसे सवाल पूछते हैं कि क्या ब्रह्मांड में कहीं और जीवन है। तो मैं कहूंगा कि यह बहुत बड़ा है, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मेरा जवाब होगा हां।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal