रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी की बदौलत घरेलू शेयर बाजार शुरुआती गिरावट से उबरते हुए बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 329.85 अंकों की तेजी के साथ 64,112.65 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स की बढ़त में एचडीएफसी बैंक और आइसीआइसीआइ बैंक के शेयरों में तेजी का भी योगदान रहा। इसी प्रकार, एनएसई का निफ्टी 93.65 अंक बढ़कर 19,140.90 के स्तर पर जाकर बंद हुआ।
व्यापारियों ने कहा कि इसके अलावा विदेशों में ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें कमजोर होने से भी मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच निवेशकों का विश्वास बढ़ा है।
आज सुबह के कारोबार में तेज बिकवाली के बाद उबरते हुए बीएसई सेंसेक्स 329.85 अंक या 0.52 प्रतिशत उछलकर 64,112.65 पर बंद हुआ। वहीं, दिन के दौरान यह 401.78 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 64,184.58 पर पहुंच गया। निफ्टी 93.65 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 19,140.90 पर पहुंच गया।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
सेंसेक्सपैक में अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक टॉप गेनर लिस्ट में थे। वहीं, टाटा मोटर्स, मारुति, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एनटीपीसी, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व के स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए।
वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में बंद हुए, जबकि टोक्यो नकारात्मक क्षेत्र में रहा। यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.55 प्रतिशत गिरकर 89.18 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,500.13 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने अब तक भारतीय इक्विटी से 20,300 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की है। इसका मुख्य कारण अमेरिकी ट्रेजरी उपज में तेज वृद्धि और इजरायल-हमास संघर्ष के परिणामस्वरूप अनिश्चित माहौल है।
सपाट बंद हुआ रुपया
आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, एक सीमित कारोबार में रुपया 83.25 पर खुला और अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले उसी स्तर पर बंद हुआ, हालांकि भारतीय शेयर बाजार ने स्मार्ट रिकवरी की और दिन का अंत बढ़त के साथ हुआ। आज दिन के दौरान, डॉलर के मुकाबले रुपये ने इंट्रा-डे में 83.24 का उच्चतम स्तर और 83.27 का निचला स्तर देखा। पिछले हफ्ते शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.25 पर बंद हुआ।