खुले बाजार से 200 टन तक गेहूं खरीद सकेंगे थोक व्यापारी

सरकार ने शुक्रवार को एक नवंबर से केंद्रीय पूल से दिए जाने वाले गेहूं के लिए खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत ई-नीलामी में बोली लगाने की मात्रा बढ़ाकर 200 टन कर दी। फिलहाल ओएमएसएस के तहत यह मात्रा 100 टन है। गेहूं और उसके आटे की कीमतों को अधिक स्थिर करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
बयान में कहा गया है कि देश में हर ई-नीलामी में पेश की जाने वाली कुल मात्रा भी दो लाख टन से बढ़ाकर तीन लाख टन कर दी गई है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) इन वस्तुओं की खुदरा कीमतों को नियंत्रित करने के लिए साप्ताहिक ई-नीलामी के जरिये 28 जून से ओएमएसएस के तहत आटा मिलर्स और छोटे व्यापारियों जैसे थोक खरीदारों को केंद्रीय पूल से गेहूं व चावल बेच रही है।

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.36 अरब डॉलर घटा
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 20 अक्तूबर को समाप्त सप्ताह में 2.36 अरब डॉलर घटकर 583.53 अरब डॉलर रह गया। विदेशी मुद्रा संपत्ति 4.15 अरब डॉलर घटकर 515.2 अरब डॉलर रह गई। हालांकि, सोने के भंडार में 1.85 अरब डॉलर की वृद्धि रही। 

मारुति सुजुकी को 80 फीसदी ज्यादा मुनाफा
मारुति सुजुकी इंडिया का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 80.3 फीसदी बढ़कर 3,716.5 करोड़ रुपये पहुंच गया। शुद्ध बिक्री 24.5 फीसदी बढ़कर 35,535.1 करोड़ पहुंच गई। इस दौरान कंपनी ने 5.52 लाख से ज्यादा वाहन बेचे।

आईओबी का लाभ 25 फीसदी बढ़कर 625 करोड़
इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 25 फीसदी बढ़कर 625 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस अवधि में बैंक का सकल एनपीए अनुपात 8.53 फीसदी से घटकर 4.74 फीसदी रह गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com