आज हम यहां आपको बताएंगे नोज के पोर्स से छुटकारा पाने के आसान उपाय..

ओपन पोर्स बढ़ती उम्र के साथ नजर आने वाली बड़ी समस्‍या में से एक है। जो स्किन केयर पर ध्यान न देने की वजह से विजिबल हो जाते हैं, तो एक दूसरी वजह हाइजीन न रखना भी है। नाक पर ये छोटे-छोटे दाने आपके लुक को बिगाड़ने का काम करते हैं। इन्हें मेकअप से भी छिपाना कई बार पॉसिबल नहीं होता। न चाहते हुए भी बार-बार नजर इसी पर जाते रहती है। जिससे तंग आकर हम इससे छुटकारा पाने के तमाम उपाय आजमाने  लग जाते हैं, जिससे कई बारे स्किन भी डैमेज हो जाती है, तो आज हम यहां आपको बताएंगे नोज के पोर्स से छुटकारा पाने के आसान उपाय। 

नोज पोर्स क्या है?

नाक की त्वचा पर छोटे-छोटे छिद्रों को नोज पोर्स कहा जाता है। पोर्स की ग्रंथियां सीबम नामक एक प्राकृतिक तेल का उत्पादन करती हैं। इस तेल के इस्तेमाल से रोमछिद्र त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं इसलिए पोर्स का सबसे जरूरी काम आपकी त्वचा को नेचुरल रूप से हाइड्रेट रखना है। नाक के पोर्स से जुड़ी ग्लैंड्स बड़ी होती हैं, तो इससे पोर्स भी बड़े हो जाते हैं।

वॉटर-बेस्ड प्रोडक्ट

अगर स्किन ऑयली है, तो इसमें पहले से ही ऑयल प्रोडक्शन काफी ज्यादा होगा। ऐसे में ऑयल-बेस्ड क्लेंजर, मेकअप और मॉयश्चराइजर के इस्तेमाल से बढ़े हुए पोर्स की समस्या और बढ़ सकती है। अपने स्किन केयर रूटीन में ऑयल फ्री और वॉटर बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।

डबल क्लींजिंग

नॉर्मल स्किन की तुलना में ऑयली स्किन वालों को त्वचा के देखभाल की जरूरत ज्यादा होती है। दिनभर में दो बार या एक्सरसाइज जैसी एक्टिविटी करने के बाद त्वचा को तुरंत साफ करने की जरूरत होती है।

एक्सफोलिएशन

आपकी स्किन टाइप के आधार पर हफ्ते में 2-3 बार एक्सफोलिएटिंग स्क्रब का इस्तेमाल करने से बढ़े हुए पोर्स को कम करने में मदद मिलेगी। हफ्ते में एक-दो बार स्क्रब करें और उसके बाद पोर्स लॉक करने के लिए फैस पैक जरूर लगाएं।

डीप क्लींजिंग के साथ क्ले मास्क

क्ले मास्क त्वचा के लिए अच्छा होता है। इसमें कई मिनरल्स पाए जाते हैं। यह त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है। अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो इस पैक को सिर्फ नाक पर इस्तेमाल करें।

सनस्क्रीन लगाएं

सूरज के ज्यादा संपर्क में आने से आपके रोमछिद्र। बड़े दिखाई दे सकते हैं इसलिए। रोजाना सनस्क्रीन लगाना याद रखें। अगर आप दिन भर बाहर धूप में काम करते हैं, तो आप। इसे हर 3-4 घंटे में रिपीट करें।

नोज पोर क्लींजिंग स्ट्रिप

नोज क्लींजिंग स्ट्रिप्स भी काफी असरदार होती हैं। इनका इस्तेमाल करना भी आसान है। आप बस अपनी नाक को गीला करें और उस पर स्ट्रिप लगा लें। गंदगी, ब्लैकहेड्स और डेड स्किन अपने आप स्ट्रिप के साथ निकल जाएगी।

सोने से पहले मेकअप रिमूव करें

मेकअप करने वालों को पता है कि इसे रिमूव करके ही सोना चाहिए। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो ये आपके रोमछिद्रो को बंद कर सकता है औऱ उन्हें आकार से बड़ा दिख सकता है। एक अच्छे मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें, उसके बाद क्लेंजर या फेस वॉश का इस्तेमाल करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com