बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद (बीसीईसीईबी) द्वारा बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 10101 एएसओ कानूनगो अमीन और क्लर्क की भर्ती के लिए वर्तमान आवेदन प्रक्रिया आज 13 अप्रैल से शुरू कर दी गई है।
बिहार में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बडी़ खबर। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (डीएलआरएस) में 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 13 अप्रैल से शुरू कर दी गई है। इस भर्ती का आयोजन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद (बीसीईसीईबी) द्वारा किया जा रहा है। बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सहायक बंदोबस्त अधिकारी (एएसओ), कानूनगो, अमीन और लिपिक के कुल 10,101 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 12 मई 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं।
बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में (एएसओ), कानूनगो, अमीन और लिपिक पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन के लिए बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट, bceceboard.bihar.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद, होम पेज पर ही दिए गए लिंक से भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 800 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, राज्य के एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये ही।
आवेदन से पहले जानें योग्यता
बिहार डीएलआरएस भर्ती के लिए बीसीईसीईबी द्वारा अधिसूचना के अनुसार सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी और कानूनगो पदों के लिए उम्मीदवारों को सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक और कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। वहीं, अमीन के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।