कोटक महिंद्रा बैंक ने वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में स्टैंड अलोन शुद्ध लाभ में 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। बैंक ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर यह घोषणा की। कंपनी का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 976 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की इसी अवधि में यह 696 करोड़ रुपये था।

बैंक को इस अवधि में ब्याज से मिलने वाली आय में 16 फीसदी की वृद्धि हुई। वर्ष-दर-वर्ष के आधार पर कोटक बैंक की वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में ब्याज से मिलने वाली आय 2,161 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की इसी अवधि में यह 1,857 करोड़ रुपये थी।
कोटक बैंक द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार, “वित्त वर्ष-2017 की चौथी तिमाही में बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (एनआईएम) में 4.6 फीसदी की वृद्धि हुई। 31 मार्च, 2017 तक बैंक की अग्रिम राशि वर्ष दर वर्ष आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 136,082 करोड़ रुपये रही, जबकि 31 मार्च, 2016 को यह 118,665 करोड़ रुपये थी।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal