बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब हमेशा विपक्ष की ही राजनीति करेंगे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि नीतीश कुमार को लगता है कि 2024 में मेन फ्रंट में आ सकते हैं, लेकिन भाजपा अब नीतीश कुमार को कभी भी स्वीकार नहीं करेगी। यह भी दावा किया कि स्थिति यह है कि तेजस्वी यादव जब चाहेंगे मुख्यमंत्री बन जाएंगे।

डॉ. जायसवाल ने आरोप लगाया किनितीश कुमार अपने विपक्षी दलों को हल्का करने का भी काम करते रहते हैं ताकि भविष्य में संभावना बची रहे। कहा कि बालू माफिया राजद के चंगुल में हैं। हमलोग कहते रहे कि उसे कंट्रोल कीजिए। लेकिन, सरकार ने निगम बना दिया और मंत्री से हटाकर उसे सचिव के हाथ में दे दिया। बालू माफिया अपना धंधा करते रहे। पहले वह पैसा देते थे अब उनकी सरकार हो गई है तो वे पैसा क्यों देंगे। बालू माफिया अब धमकी देकर अपना काम करा रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे के पटना लौट आए हैं। दिल्ली से लौटकर सीएम नीतीश राबड़ी आवास गए और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच कुछ देर तक बातचीत भी हुई। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी भी मौजूद थे। बता दें कि दिल्ली दौरे पर जाने से पहले भी सीएम नीतीश ने राबड़ी आवास पर जाकर लालू से मुलाकात की थी। सीएम नीतीश ने गया के फल्गु नदी पर देश के सबसे बड़े रबर डैम का उद्घाटन किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal