BSNL ने कंज्यूमर्स के लिए बहुत ही रोमांचक नया प्रीपेड प्लान पेश किया

BSNL ने कंज्यूमर्स के लिए एक बहुत ही रोमांचक नया प्रीपेड प्लान पेश कर दिया गया है। यह अनलिमिटेड बेनिफिट प्रीपेड प्लान नहीं है। हम जिस नए प्लान के बारें में बात करने जा रहे है वह 2022 रुपये का है। इस प्लान के साथ यूजर्स को हर माह 75GB Data भी प्रदान कर रहा है। यदि आप BSNL से लंबी वैधता वाले प्रीपेड प्लान को ढूंढ रहे है, तो 2022 रुपये का प्रीपेड प्लान शानदार साबित होने वाला है। कम कीमत में प्लान के साथ शानदार बेनिफिट्स भी मिल जाएंगे।

BSNL Rs 2022 Prepaid प्लान डिटेल्स:

BSNL अपने 2022 रुपये के प्रीपेड प्लान को हर माह 75GB डेटा के साथ पेश कर रहा है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 300 दिनों की सर्विस वैलिडिटी भी दी जा रही है, साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/दिन, प्रति माह 75GB डेटा की खपत के उपरांत गति घटकर 40 Kbps हो जाती है। साथ ही ध्यान दें कि DATA पहले 60 दिनों के लिए ही मिलता है। जिसके उपरांत, यदि आप डेटा चाहते हैं, तो आपको डेटा वाउचर के साथ रिचार्ज करना पड़ेगा.

31 अगस्त तक है यह ऑफर:

 यह एक दिलचस्प डेटा वाउचर है जिसे BSNL द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव PV_2022 के प्रस्ताव के रूप में पेश किया जाने वाला है,।  यह ऑफर 31 अगस्त 2022 तक है। तो अगर आप इस वाउचर का फायदा लेना चाहते हैं तो इस माह के अंदर कर लें। 

जल्द आने वाला है 4G नेटवर्क:

BSNL जल्द ही 4G नेटवर्क लॉन्च करने पर भी काम करने में लगा हुआ है, इसका अर्थ है कि इस योजना का मूल्य कंज्यूमर्स को दी जाने वाली समग्र उपयोगिता में बढ़ जाएगा यदि BSNL यूजर्स को मजबूत 4जी कवरेज और गति प्रदान कर रहा है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com