बाराबंकी में सरयू नदी में मछली पकड़ने शनिवार की शाम को गए दो सगे भाई समेत तीन बालकों नदी में डूब गए। देर रात वापस ना आने पर घर वालों ने खोजबीन शुरू की। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। रात को काफी तलाश की गई मगर कुछ नहीं पता चला। रविवार की सुबह तीनों युवकों के शव सरयू नदी से बरामद किए गए। घटनास्थल पर मौजूद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मामला टिकैतनगर थाना क्षेत्र के बेलखरा गांव का है।
शनिवार की शाम को गए थे मछली पकड़ने: टिकैत नगर कोतवाली क्षेत्र के बेलखारा गांव के निवासी सलाउद्दीन (12) अपने भाई कुतुबुद्दीन (14) पुत्र ताजुद्दीन व दोस्त मोहम्मद कासिम उर्फ इरफान (16) पुत्र शाहिद अली के साथ गांव से कुछ दूर बह रही सरयू नदी में मछली का शिकार करने गए थे। देर शाम घर वापस ना आने पर तीनों के परिजनों ने खोजबीन शुरू की। बालकों के दोस्तों ने मछली पकड़ने की बात बताई तो परिजन सरयू किनारे पहुंचे। सूचना पर टिकैतनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची। देर रात तक खोजबीन चलती रही मगर तीनों बालकों का कोई पता नहीं चला। रविवार की सुबह से पुलिस गोताखोरों के साथ बालकों की तलाश में लग गई। कुछ ही देर में तीनों का शव सरयू नदी से बरामद हो गया। शव मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। खासतौर से ताजुद्दीन के दो पुत्रों की मौत से पूरा परिवार बेसुध हो गया। घटना को लेकर पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।