EPFO अपने मेंबर्स के लिए कई बेहतरीन ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध करवाता है। इसमें से ही एक है घर बैठे PPO नंबर जानने की सुविधा। कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक पेंशनभोगी को एक पेंशन पेमेंट ऑर्डर (Pension Payment Order) नंबर दिया जाता है। पेंशन के लिए आवेदन करते समय और अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय पीपीओ नंबर की आवश्यकता होती है। 12-अंकीय पीपीओ नंबर प्रत्येक पेंशनभोगी के लिए बहुत जरूरी होती है। इसीलिए, आज हम यहां बताने जा रहे हैं एक ऐसा तरीका, जिससे आप घर बैठे अपना पीपीओ नंबर पता कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि आखिर ये होता क्या है।
पीपीओ नंबर में क्या होता है?
सेंट्रल पेंशन अकाउंट ऑफिस के अनुसार प्रत्येक पीपीओ के पहले पांच अंक पीपीओ जारी करने वाले प्राधिकरण के कोड नंबर होते हैं। इसके बाद दो अंक जारी करने के वर्ष और जारी करने का संकेत देते हैं और अगले चार अंक पीपीओ की अनुक्रमिक संख्या को दर्शाते हैं।
अपना पीपीओ नंबर कैसे पता करें?
सबसे पहले आपको www.epfindia.gov.in पर लॉग ऑन करना होगा।
- इसके बाद आप ऑनलाइन सेवा के तहत पेंशनर पोर्टल (Pensioners Portal) पर क्लिक करें।
- ‘पेंशनभोगियों के स्वागत पोर्टल’ पर पहुंचने के बाद आपको ‘अपना पीपीओ नंबर जानें’ पर क्लिक करना होगा।इसके बाद आपको अपना बैंक खाता नंबर या पीएफ नंबर फिल करना होगा।
- जानकारी सबमिट करने के बाद आपको अपना पीपीओ नंबर शो करना होगा।
- इसके अलावा मेंबर आईडी और पेंशन टाइप भी प्राप्त हो जाएगा।
पेंशन के लिए आवेदन करते समय और अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय पीपीओ नंबर की आवश्यकता होती है। अगर किसी को अपना पीपीओ नंबर नहीं पता है, तो पीएफ खाते को एक बैंक शाखा से दूसरी बैंक शाखा में ट्रांसफर करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए, अगर आप पेंशनभोगी हैं तो आपको पीपीओ नंबर इस तरीके से जरूर जान लेना चाहिए। इसको जानने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप www.epfindia.gov.in पर क्लिक कर अपना पीपीओ नंबर जान सकते हैं।