नई दिल्ली, मोहाली में भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है। भारत ने अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 574 रन बनाकर घोषित कर दी है। जडेजा ने कपिल देव के 7वें नंबर पर सर्वाधिक स्कोर के रिकार्ड को तोड़ दिया है। जडेजा 175 रन और मोहम्मद शमी 20 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

भारत को जयंत यादव के रूप में 8वां झटका लगा था। जयंत को विश्व फर्नांडो ने थिरीमाने के हाथों कैच कराया था।
भारत की पहली पारी, रवींद्र जडेजा ने लगाया शतक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 52 रन की साझेदारी हुई। हालांकि इस पार्टनरशिप को रोहित शर्मा को 29 रन पर आउट करके लाहिरू कुमारा ने तोड़ दिया। टीम इंडिया ने अपना दूसरा विकेट मयंक अग्रवाल के तौर पर गंवाया जिन्हें 33 रन के स्कोर पर लसिथ एम्बुलडेनिया ने पगबाधा आउट कर दिया।
विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में 45 रन बनाए और एम्बुलडेनिया की गेंद पर बोल्ड हो गए। हनुमा विहारी ने 58 रन की पारी खेली और वो विश्वा फर्नांडो की गेंद पर आउट हुए। भारत का 5वां विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा जो 27 रन बनाकर डी सिल्वा की गेंद पर आउट हुए। रिषभ पंत ने 96 रन की काफी अहम पारी खेली और सिर्फ 4 रन से अपने पांचवें टेस्ट शतक से चूक गए। रिषभ पंत की पारी का अंत सुरंगा लकमल की गेंद पर हुआ और पंत को उन्होंने बोल्ड कर दिया। भारत को अश्विन के रूप में 7वां झटका लगा था। उन्होंने 61 रन की पारी खेली उन्हें लकमल ने डिकवेला के हाथों कैच कराया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसानका, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया, लाहिरू कुमारा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal