जिंदगी की आपाधापी से उपजी अकुलाहट, प्रतिस्पर्धा का कहर, अपनों से बढ़ती दूरियां, संवेदनाओं की सिकुड़ती जमीन, काम के बढ़ते घंटे और महत्वाकांक्षाओं की ऊंची उड़ानों ने हमारी जिंदगी को तनाव से भर दिया है। हालांकि, कोमल भावनाओं की टूटती इन कड़ियों के बीच खुश रहने के लिए हमारे पास एक उम्दा उपाय जोक्स या चुटकुले हैं। ये हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं। इससे न सिर्फ आसपास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं। साफ तौर पर इसका लाभ हमें करियर की ग्रोथ के रूप में भी मिलता है।
1.
एक लड़की सजधज के रेलवे स्टेशन गयी,
लड़की-लोकल ट्रेन कितने बजे आएगी,
स्टेशन मास्टर-10 बजे,
लड़की-अच्छा, राजधानी ट्रेन कितने बजे आएगी?
स्टेशन मास्टर-2 बजे,
लड़की-अच्छा और ये मालगाड़ी कब आएगी?
स्टेशन मास्टर-2:30 बजे , क्यों ?
जाना कहां है ?
लड़की-जाना कहीं नहीं बस रेल की पटरी पे सेल्फ़ी लेनी है।
2.
पप्पू रेलवे में इंटरव्यू देने गया,
बॉस -अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे,
पप्पू-लाल झंडा दिखा दूंगा,
बॉस-अगर झंडा नहीं मिला तो,
पप्पू-तो, टॉर्च दिखा दूंगा,
बॉस-अगर टॉर्च भी न मिली तो?
पप्पू- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूंगा,
बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो ?
पप्पू- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा ,
बॉस-वो क्यों ?
पप्पू-क्योंकि, उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी