प्राइवेट जॉब करने वाले बीमार पति से उसकी खूबसूरत बीवी बोली…

जिंदगी की आपाधापी से उपजी अकुलाहट, प्रतिस्पर्धा का कहर, अपनों से बढ़ती दूरियां, संवेदनाओं की सिकुड़ती जमीन, काम के बढ़ते घंटे और महत्वाकांक्षाओं की ऊंची उड़ानों ने हमारी जिंदगी को तनाव से भर दिया है। हालांकि, कोमल भावनाओं की टूटती इन कड़ियों के बीच खुश रहने के लिए हमारे पास एक उम्दा उपाय जोक्स या चुटकुले हैं। ये हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं। इससे न सिर्फ आसपास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं। साफ तौर पर इसका लाभ हमें करियर की ग्रोथ के रूप में भी मिलता है।

प्राइवेट जॉब करते बीमार पति से उसकी खूबसूरत बीवी बोली:

इस बार किसी जानवर के डॉक्टर को दिखाओ।

तभी आप ठीक होगे।

पति ने पूछा: वो क्यों?

बीवी: 1) रोज सुबह मुर्गे की तरह जल्दी उठ जाते हो|

2) घोडे की तरह भाग कर duty चले जाते हो।

3) गधे की तरह दिन भर काम करते हो।

4) लोमडी की तरह इधर उधर से इनफोरमेशन बटोरते हो।

5) बंदर की तरह सीनियर अधिकारियों के इशारों पर नाचते हो।

6) घर आ कर परिवार पर कुत्ते की तरह चिल्लाते हो।

7) और फिर भैंस की तरह खा कर सो जाते हो।

इंसानों का डॉक्टर तुम्हें क्या खाक ठीक कर पायेगा?

2.

एक लड़की बड़ा मेकअप करके ऑफिस आई,

सारे ऑफिस के लोग उसे ही देख रहे थे,

लड़की-मैं कैसी दिख रही हूं?

बॉस-क्या बात है आज तो बहुत सुन्दर लग रही हो?

लड़की-ज्यादा मक्खन लगाने की जरुरत नहीं है

बाहर जाके ब्यूटी पार्लर वाले का फीस देकर जल्दी आओ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com