भुवनेश्वर: ओडिशा के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों ने 2.29 लाख से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार राज्य चुनाव आयोग की ओर से वार्ड सदस्य पद के लिए 1,62,297 नामांकन किए जा चुके हैं, जबकि सरपंच पद के लिए 34,613 नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं। उम्मीदवारों ने पंचायत समिति सदस्यों के लिए 28,153 नामांकन पत्र और जिला परिषद सदस्यों के लिए 3,999 नामांकन पत्र भी जमा किए हैं।
91,913 वार्ड सदस्यों, 6,794 सरपंचों, 6,793 पंचायत समिति सदस्यों और 853 जिला परिषद सदस्यों के चुनाव की घोषणा हो चुकी है। देवगढ़ जिले की पांच पंचायतों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण किसी ने भी सरपंच, समिति सदस्य या वार्ड सदस्य की नौकरी के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया है।
नामांकन दाखिल करने की अवधि 17 जनवरी से शुरू हुई और 31 जनवरी को समाप्त हुई। 22 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवारों के पास अपना नामांकन वापस लेने के लिए 25 जनवरी तक का समय है, जिसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
पंचायत चुनाव पांच चरणों में 16, 18, 20, 22 और 24 फरवरी को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए होंगे। 26, 27 और 28 फरवरी को मतों की गिनती की जाएगी और ब्लॉक स्तर पर नतीजे घोषित किए जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal