नई दिल्ली: नए साल में ATM से पैसे निकालना लोगों को महंगा पड़ने वाला है। जी दरअसल हाल ही में मिली जाकारी के तहत ग्राहकों को एटीएम से तय लिमिट से ज्यादा बार पैसे निकालने पर ज्यादा बैंक चार्ज देना होगा। कहा जा रहा है, आने वाले महीने यानी नए साल जनवरी 2022 से ग्राहकों को मुफ्त लेनदेन की मासिक सीमा से अधिक होने पर 20 रुपए के जगह 21 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन पर देने होंगे।

बीते दिनों ही आरबीआई ने कहा था कि ज्यादा ज्यादा इंटरचेंज चार्ज और जनरल कॉस्ट बढ़ने के कारण ट्रांजेक्शन पर चार्ज बढ़ाकर 21 रुपए करने की इजाजत दी है। आप सभी को बता दें कि अब RBI ने बैंकों को वित्तीय लेनदेन के लिए प्रति ट्रांजेक्शन इंटरचेंज शुल्क 15 रुपए से बढ़ाकर 17 रुपए और सभी केंद्रों में गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 5 रुपए से 6 रुपए करने की इजाजत दी है।
इसी के साथ यह भी कहा जा रहा है कि ग्राहक अपने स्वयं के बैंक एटीएम से हर महीने 5 मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित) के लिए पात्र बने रहेंगे। इसके अलावा वह मेट्रो सिटी में अन्य बैंक के एटीएम से 3 और गैर-मेट्रो केंद्रों में 5 मुफ्त लेनदेन भी कर सकेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal