इन छात्रों का 13 अक्टूबर को होगा री-एग्जाम, hssc.gov.in पर नोटिस जारी

HSSC SI Recruitment Exam 2021 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा के जुड़ा एक अहम नोटिस जारी किया है। आयोग के नोटिस के मुताबिक राज्य में 26 सितंबर (सुबह की शिफ्ट) को तीन परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा एक बार फिर से आयोजित की जाएगी। hssc.gov.in पर इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। 

ये हैं परीक्षा केंद्र जिनके उम्मीदवारों को देनी है परीक्षा
– गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल वीपीओ झारसा, 0833, गुरुग्राम (सेंटर नंबर78)
– मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 46, गुरुग्राम (सेंटर नंबर 106)
– सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली गेट, रेवाड़ी  (सेंटर नंबर 333)

आयोग ने कहा है कि अगर उपरोक्ट परीक्षा केंद्रों के उम्मीदवार 13 अक्टूबर को री-एग्जाम नहीं देते हैं तो उनके 26 सितंबर की परीक्षा के मार्क्स ही जोड़ लिए जाएंगे। अगर उम्मीदवार इसके लिए बैठते हैं तो फिर 13 अक्टूबर की परीक्षा के मार्क्स जोड़े जाएंगे। 

13 अक्टूबर की परीक्षा के नए एडमिट कार्ड जारी होंगे।  परीक्षार्थी www.hssc.gov.in पर से 9 अक्टूबर से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com