पटना: एक बार फिर से तेज प्रताप यादव ने ऐसा बयान दे डाला है कि वह सुर्ख़ियों का हिस्सा बन गए हैं। जी दरअसल तेज प्रताप यादव ने इशारों-इशारों में अपने भाई तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया है। आप सभी को बता दें कि हाल ही में उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता को कुछ लोगों ने दिल्ली में बंधक बना लिया है, पटना नहीं आने दिया जा रहा। राष्ट्रीय जनता दल में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं। कुछ लोग मेरे पिता को जबरन मुझसे दूर रख रहे हैं, उन्हें मेरे बारे में गलत जानकारी दे रहे हैं।’
आप सभी को बता दें कि लालू यादव को इसी साल की शुरुआत में जमानत मिली थी। ऐसे में बीते दिन छात्र जनशक्ति परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘महीनों पहले जमानत मिलने के बावजूद मेरे पिता को दिल्ली में बंधक बना कर रखा गया है।’ इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने पिता से बात की और पटना में मेरे साथ रहते हुए संगठन की देखभाल करने की बात कही। मेरे पिता जब पटना में रहते थे तो हमारे घर का मुख्य दरवाजा खुला रहता था और वे आम लोगों से मिलते रहते थे। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं।’
आगे उन्होंने यह भी कहा कि, ‘मेरे पिता अस्वस्थ हैं। पार्टी में 4-5 लोग हैं जो राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं। उनका नाम लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी जानते हैं। उन्हें (लालू यादव) जेल से करीब एक साल पहले रिहा कर दिया गया लेकिन दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया है। कुछ लोग उन्हें जबरन मुझसे दूर रख रहे हैं, उन्हें मेरे बारे में गलत जानकारी दे रहे हैं।’ वहीं उन्होंने यह भी संकेत दिया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद संभवत: पतन के कगार पर है।