सीएम योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ पहुंचे हैं। उन्होंने लोधा में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी मॉडल का निरीक्षण किया। सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी भी हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितम्बर को अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय और डिफेंस कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे।

सीएम, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने आए हैं। सीएम, लखनऊ से हेलिकॉप्टर से सीधे लोधा कार्यक्रम स्थल पहुंचे। यहां कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद सर्किट हाउस में अलीगढ़ व आगरा मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही मंडलीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों से संबंधित बैठक करेंगे।
चार घंटे अलीगढ़ में रहेंगे सीएम
सीएम ढाई बजे तक आगरा और अलीगढ़ मंडल के सभी जिलों के जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद उनका 30 मिनट का समय आरक्षित रखा गया है। सीएम, दोपहर तीन से चार बजे तक अलीगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। शाम को चार बजे वह लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal