IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस दिन UAE के लिए होगी रवाना, कप्तानी को लेकर अभी नहीं हुआ कोई फैसला

नई दिल्ली, दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण ( IPL 14) के दूसरे चरण  के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) रवाना होगी। स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले से ही फिटनेस कोच के साथ यूएई में हैं और कुछ खिलाड़ी अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के समापन के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे। बता दें कि चोटिल होने के कारण अय्यर पहले चरण में नहीं खेल पाए थे। उनके अनुपस्थिति में रिषभ पंत टीम की कप्तानी कर रहे थे। ऐसे में अब दोनों में कौन कप्तानी करेगा इस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है। फ्रेंचाइजी ने इसकी जानकारी दी है। 

दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी से कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स आFपीएल 2021 के लिए शनिवार को सुबह में यूएई के लिए रवाना होगी। टीम घरेलू खिलाड़ियों और अधिकारियों के साथ दिल्ली से रवाना होगी। घरेलू खिलाड़ी पहले से ही राष्ट्रीय राजधानी में क्वारंटाइन में हैं और फिर वे एक हफ्ते के लिए यूएई में क्वारंटाइन होंगे। इसके बाद इनका कैंप शुरू होगा।’

अधिकारी ने कहा, ‘श्रेयस अय्यर पहले से ही फिटनेस कोच के साथ संयुक्त अरब अमीरात में हैं और भारत, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ी अपने अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता पूरी करके टीम से जुड़ जाएंगे। पंत या अय्यर में से कप्तान कौन होगा यह अभी भी तय नहीं है। टीम प्रबंधन ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।’

मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम आइपीएल 2021 के लिए यूएई पहुंच चुकी हैं। टूर्नामेंट के 14वें सीजन को इस साल मई में कोरोना महामारी के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था। तब तक 29 मैच खेले जा चुके थेष। यह अब 19 सितंबर को दुबई में चेन्नई और मुंबई के बीच मैच के साथ फिर से शुरू होगा। कुल 13 मैच दुबई में, 10 शारजाह में और 8 अबू धाबी में होंगे। फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को होगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com