मुंबई: यूं तो आप अक्सर Newspaper, Television पर विज्ञापन देखते होंगे, लेकिन क्या आपने किसी शख्स को अपने शरीर से विज्ञापन करते देखा है।

25 साल के जसोन जॉर्ज मुंबई में रहते हैं। अब तक शरीर पर 380 कंपनियों के लोगो गुदवा चुके हैं और खुद को विज्ञापन बोर्ड की शक्ल दे चुके हैं। इनमें गूगल और प्यूमा जैसे बड़े ब्रांड भी हैं।
ये जेल नही आशाओ की इंडस्ट्री है, कैदी बन रहे यहाँ पेंटर,डिज़ाइनर…
जसोन के मुताबिक, उन्होंने जिन भी कंपनियों के लोगो को अपने शरीर पर टैटू करवाया है, उन ब्रांड का उनके जीवन पर असर रहा है। जसोन अभी और टैटू गुदवाना चाहते हैं ताकि रिकॉर्ड बना सकें। 2015 में उन्होंने एक महीने में शरीर में 177 टैटू गुदवाने का रिकॉर्ड भी बनाया था। 
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
