कई ऐसे अजीब सवाल होते है जिनके जवाब इंसान के पास नहीं है। लेकिन कई ऐसे सवाल होते हैं जिनके जवाब इसी दुनिया में हैं लेकिन हमें पता नहीं होते, बस आज ऐसे ही एक सवाल का जवाब हम आपको यहाँ देने जा रहे हैं। सवाल है कि महिलाओं के अंतर्वस्त्र (पैंटी) में एक छोटी सी जेब होती है, लेकिन वो किस वजह से होती है?
हम आपको बताते हैं कि दरअसल वो जेब वहां क्यों बनायीं जाती है। दरअसल लड़कियों की पेंटी का अंदर का भाग काफी सॉफ्ट बनाया जाता है और पेंटी की सिलाई से स्किन के घिसने और कई परेशानी आती है इस कारण ये जेब बनाई जाती है।
दरअसल होता ये है कि लड़कियों की पेंटी को ऐसे बनाया जाता है की पॉकेट के दोनों तरफ से अंत में सिल दिया जाए लेकीन इसमें एक को सिलकर एक पॉकेट नुमा जेब को ऐसे ही छोड़ दिया जाता है जिसे वो पॉकेट जैसी लगती है।