Vivo के ये दो स्मार्टफोन हुए महंगे, इतने रुपये तक बढ़ी कीमत

नई दिल्ली,  स्मार्टफोन ब्रांड Vivo की Y सीरीज के दो स्मार्टफोन की कीमत में इजाफा हुआ है। यह दोनों बजट कैटेगरी के स्मार्टफोन हैं, जिनकी कीमत 1,000 रुपये तक बढ़ गई है। Vivo की बजट कैटेगरी के स्मार्टफोन Vivo Y20A और Vivo Y20G की कीमत 1,000 रुपये तक बढ़ गई है। फोन की बढ़ी हुई कीमतों को Vivo की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दी गई हैं। vivo ने हाल ही में Vivo Y1s स्मार्टफोन और Vivo Y12s स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये का इजाफा किया है। ऐसे में Vivo Y1s स्मार्टफोन के 2GB रैम वेरिएंट 8,490 रुपये में आएगा। जबकि Vivo Y12s स्मार्टफोन का 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट 10,490 रुपये में आएगा।

Vivo Y20A

Vivo Y20A स्मार्टफोन को दिसंबर में लॉन्च किया गया था। उस वक्त फोन की कीमत 14,490 रुपये थी। फोन 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। इसकी कीमत 11,990 रुपये है। फोन Qualcomm Snapdragon 439 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन डाउल व्हाइट और नेबुला ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा। पावर बैकअप के लिए फोन 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा। फोन 8MP सेल्फी कैमरे का साथ आएगा।

Vivo Y20G

Vivo Y20G स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में आएगा। फोन के 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,990 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 1000 रुपये बढ़कर 13,990 रुपये हो गई है। इसी तरह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये से बढ़कर 15,990 रुपये हो गई है। फोन को MediaTek Helio G80 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.51 इंच IPS HD+ स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है। स्क्रीन रेजोल्यूशन 720/1660 पिक्सल है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 13MP का है। इसके अलावा 2MP पोर्ट्रेट लेंस और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com