जिंदगी की आपाधापी से उपजी अकुलाहट, प्रतिस्पर्धा का कहर, अपनों से बढ़ती दूरियां, संवेदनाओं की सिकुड़ती जमीन, काम के बढ़ते घंटे और महत्वाकांक्षाओं की ऊंची उड़ानों ने हमारी जिंदगी को तनाव से भर दिया है। हालांकि, कोमल भावनाओं की टूटती इन कड़ियों के बीच खुश रहने के लिए हमारे पास एक उम्दा उपाय जोक्स या चुटकुले हैं। ये हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं। इससे न सिर्फ आसपास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं। साफ तौर पर इसका लाभ हमें करियर की ग्रोथ के रूप में भी मिलता है।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Funny Jokes:
1.
लड़की को देखने आई हिंदी प्रेमी उसकी होने वाली सास…
सास: तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है?
हिंदी में बताओ।
लड़की: नेत्र नेत्र चाय।
सास: क्या मतलब?
लड़की: आई आई टी।
सास कोमा में है।
2.
एक शराबी दूसरे शराबी को बैंक का नियम बहुत ही सीरियसली समझाते हुए…
देखो भाई, याद रखना अगर पांचवां ट्रांसैक्शन हुआ तो समझ लेना एक क्वॉर्टर का पैसा चला गया।
3.
बिहारी ससुर अपने दामाद को पटियाला पैग पकड़ाते हुए भोजूपरी में कहा…
ससुर-बेटा, पियत हो का…
दामाद-आज सुबह से श्री गणेश किया हूं…
इसे खत्म कर लेते हैं…फिर अपनी वाली निकालता हूं…
ससुर बहोश…
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal