नई दिल्ली, टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से साउथैंप्टन में आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है। भारतीय टीम 3 जून को इंग्लैंड पहुंच जाएगी और इसके बाद सीधे उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरना है। इस बीच में टीम इंडिया कोई प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगी और टीम इंडिया के लिए यही सबसे बड़ी परेशानी बन सकती है। भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर स्पिनर आर अश्विन का मानना है कि, बिना कोई प्रैक्टिस मैच खेले टीम इंडिया फाइनल के लिए मैदान पर उतरेगी और यही इस टीम के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। इंग्लैंड पहुंचने के बाद किसी भी तरह की प्रैक्टिस से पहले भारतीय टीम को फिर से क्वारंटाइन होना होगा।
आर अश्विन ने न्यू इंडियंस एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि, भारतीय टीम के लिए प्रैक्टिस की कमी सबसे बड़ी चिंता का विषय है। हालांकि टीम कंडीशन के साथ जल्दी ही तालमेल बिठा लेगी जैसा कि हमने ऑस्ट्रेलिया में किया था। उन्होंने कहा कि, हम पहली बार अभ्यास करने से 7 से 10 दिन दूर हैं। आइपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद से ज्यादातर खिलाड़ियों ने क्रिकेट नहीं खेली है। मुझे लगता है कि ये हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है और मुझे लगता है कि वहां पहुंचकर हम जल्दी ही कंडीशन के साथ तालमेल बिठा लेंगे और ऑस्ट्रेलिया जैसा ही प्रदर्शन करेंगे।
आर अश्विन ने कहा कि, मैच की तैयारी करना और मैच प्रैक्टिस दो बेहद अलग चीजें हैं। हम आइपीएल के बाद खेलने जा रहे हैं जबकि न्यूजीलैंड की टीम को दो मैच खेलने हैं जिसका उन्हें फायदा मिलेगा। हालांकि इन दो मैचों को देखकर हमें काफी कुछ सीखने को मिल सकता है। इन दो मैचों के आधार पर और कीवी टीम के प्रदर्शन को देखकर हम अपनी प्लानिंग कर सकते हैं। आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के खिलाफ पिछले टेस्ट सीरीज में आर अश्विन ने भारतीय टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी और एक बार फिर से उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद टीम को रहेगी।