देश की राष्ट्रीय राजधानी में 12 साल के एक बच्चे ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बच्चे की तरफ से दाखिल की गई याचिका में मांग की गई है कि हाई कोर्ट 12 से 17 साल की उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने का निर्देश सरकार को दे.
बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने इस याचिका पर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने 4 जून तक सरकार से जवाब मांगा है.
जान लें कि भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1.86 लाख नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. 14 अप्रैल के बाद आज (शुक्रवार) को कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 3,660 लोगों की मौत हो गई है.