नोकिया का नया स्मार्टफोन 108MP कैमरा के साथ होगा लॉन्च

Nokia ने हाल ही में Nokia X10 और Nokia X20 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे कंपनी के अगामी डिवाइस की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं…

नोकिया पावर यूजर की रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया का अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia 8.3 5G का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इसे बाजार में Nokia X50 के नाम से पेश किया जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह अगामी डिवाइस 6,000mAh की बैटरी और Snapdragon 775 प्रोसेसर के साथ आएगा।

इस डिवाइस में पेंटा (पांच कैमरे) रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 108MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद होगा। हालांकि, अन्य सेंसर्स की जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में 6.5 इंच का क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।

नोकिया ने अभी तक अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक्स की मानें तो कंपनी अगामी स्मार्टफोन को अगले महीने की शुरुआत में पेश कर सकती है और इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है।

इस महीने लॉन्च हुए दो नए डिवाइस 

आपको बता दें कि कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में Nokia G10 और G20 स्मार्टफोन को पेश किया था। नोकिया G10 की शुरुआती कीमत 139 यूरो (करीब 12,000 रुपये) है। जबकि नोकिया G20 की शुरुआती कीमत 159 यूरो (करीब 15,000 रुपये) रखी गई है।

Nokia G10 और G20 स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी प्लस LCD डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा। इसका रेजोल्यूशन 720 पिक्सल होगा। फोन का ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा। अगर प्रोसेसर की बात करें, तो Nokia G10 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G25 का सपोर्ट मिलेगा।

वहीं, Nokia G20 स्मार्टफोन Helio G35 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। Nokia G20 स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 13 MP का होगा। इसके अलावा 2 MP डेप्थ सेंसर और 2 MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा।

वही दूसरी तरफ Nokia G20 स्मार्टफोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48 MP का होगा। इसके अलावा 5 MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 MP डेप्थ सेंसर और 2 MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com