कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 1761 लोगों की की जान गई, 24 घंटे में ढाई लाख के पार नये केस

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमितों के साथ-साथ मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। सोमवार के मुकाबले आज नए मामलों में थोड़ी गिरावट जरूर दर्ज की गई है, लेकिन इस दौरान रिकॉर्ड मौतें भी हुई हैं। बीते एक दिन में मरने 1700 से अधिक नई मौतों के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 1.80 लाख को पार कर गया है। महज 15-16 दिन के भीतर ही 25 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2 लाख 59 हजार 170 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1 करोड़ 53 लाख 21 हजार से अधिक हो गई है। इस दौरान हुई 1,761 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,80,530 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक मृत्यु दर गिरकर 1.19 प्रतिशत हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,31,977 पहुच गई है, जबकि कुल 1,31,08,582 मरीज ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौत

देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार पहुंच गए थे। इसके 107 दिन बाद यानी पांच अप्रैल को मामले सवा करोड़ से अधिक हो गए। लेकिन संक्रमण के मामले डेढ़ करोड़ से अधिक होने में महज 15 दिन का वक्त लगा है। बीते 24 घंटों में हुई 1,716 नई मौतों में से महाराष्ट्र में 351, दिल्ली में 240, छत्तीसगढ़ में 175, उत्तर प्रदेश में 167, कर्नाटक में 146, गुजरात समें 117, पंजाब में 83, मध्य प्रदेश में 79, राजस्थान में 53, झारखंड में 46, तमिलनाडु में 44, बिहार में 41, पश्चिम बंगाल में 38 और हरियाणा में 33 लोगों की जान गई है।

15 लाख से अधिक टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक देश भर में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए सोमवार को 15 लाख 19 हजार 486 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर देशभर में अबतक कुल 26 करोड़ 94 लाख 14 हजार से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com