महराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले 452000 के करीब पहुचे शिरडी का मशहूर साईंबाबा मंदिर 30 अप्रैल तक बंद

महराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 47,288 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 26,252 लोग डिस्चार्ज हुए और 155 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. यहां… कुल मामले: 30,57,885 कुल डिस्चार्ज: 25,49,075 कुल मृत्यु: 56,033 सक्रिय मामले: 4,51,375 हैं.

कोविड-19 के मामलों में वृद्धि पर नियंत्रण पाने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा पाबंदियों, सप्ताहांत लॉकडाउन एवं नइट कर्फ्यू के लिए जारी की गई अधिसूचना के बीच शिरडी के मशहूर साईंबाबा मंदिर के अधिकारियों ने सोमवार से अगले आदेश तक इस धर्मस्थल को बंद रखने का फैसला किया.

श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र ठाकरे ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार की अधिसूचना के अनुसार धर्मस्थल कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते बंद रहेंगे, इसलिए साईंबाबा मंदिर भी सोमवार रात 8 बजे से अगले आदेश तक बंद रहेगा.

उन्होंने कहा कि वैसे तो मंदिर प्रांगण में दैन्दिन अनुष्ठान एवं कामकाज यथावत चलते रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं के ठहरने के स्थान एवं प्रसादालय बंद रहेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com